Taron Ki Chaon Mein

तारों की छाँव में, फूलों के गाँँव में
तारों की छाँव में, फूलों के गाँव में

एक छोटा सा घर होगा, सपनों का मंदिर होगा
एक छोटा सा घर होगा, सपनों का मंदिर होगा
और मोहब्बत के दो दीये जलेंगे
तारों की छाँव में, फूलों के गाँव में

संसार के हंगामों से दूर
लेके प्यार का आँखों में सुरूर
संसार के हंगामों से दूर
लेके प्यार का आँखों में सुरूर

झूठी तमाम रस्में तोड़ के
दौलत के महल पीछे छोड़ के

अपना एक आँगन होगा, अपना एक जीवन होगा
और दो दिलों में दो चमन खिलेंगे
तारों की छाँव में, फूलों के गाँव में

ना दूरियाँ, ना दिल बेक़रार
आँखों में ना ग़म, ना कोई इंतजार
ना दूरियाँ, ना दिल बेक़रार
आँखों में ना ग़म, ना कोई इंतजार

खुशियों की सहर, अरमानों की शाम
पायलियाँ के गीत गूँजेंगे गए तमाम

फिर तो जो दिल में होगा, त्यौहार मिलन का होगा
झूमेगा मौसम, दिल के साज़ बजेंगे
तारों की छाँव में, फूलों के गाँव में

एक छोटा सा घर होगा, सपनों का मंदिर होगा
एक छोटा सा घर होगा, सपनों का मंदिर होगा
और मोहब्बत के दो दीये जलेंगे
तारों की छाँव में, फूलों के गाँव में



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link