Mujhe Pyar Karega (With Jhankar Beats)

मुझे प्यार करेगा?
मुझे प्यार करेगा? हाँ
मेरे साथ चलेगा? कहाँ?
वहाँ जहाँ मैं रहती हूँ
मैं उसको "जन्नत" कहती हूँ

मुझे प्यार करेगा? हाँ
मेरे साथ चलेगा? कहाँ?
वहाँ जहाँ मैं रहती हूँ
मैं उसको "जन्नत" कहती हूँ

मुझे प्यार करेगी? हाँ
मेरे साथ चलेगी? कहाँ?
वहाँ जहाँ मैं रहता हूँ
मैं उसको "दुनिया" कहता हूँ

मैं बिल्कुल अकेली हूँ, बस गुड़ियों से खेली हूँ
मैं बिल्कुल अकेली हूँ, बस गुड़ियों से खेली हूँ
समझा ना जिसे कोई मैं ऐसी पहली हूँ

सब कुछ हैं तेरे पास, फिर भी है दिल में प्यास
सब कुछ हैं तेरे पास, फिर भी है दिल में प्यास

मुझे प्यार करेगी? हाँ
मेरे साथ चलेगी? कहाँ?

तू मेरी दीवानी है, ये सच या कहानी है?
तू मेरी दीवानी है, ये सच या कहानी है?
मैं गलियों का राही, तू महलों की रानी है

तेरे सर पे रख के हाथ पूछूँ मैं एक बार
तेरे सर पे रख के हाथ पूछूँ मैं एक बार

मुझे प्यार करेगा? हाँ
मेरे साथ चलेगा? कहाँ?

दुनिया में हैं ग़म ही ग़म, जन्नत में रहेंगे हम
दुनिया में हैं ग़म ही ग़म, जन्नत में रहेंगे हम
टूटेगा ये सपना तो ये सपना नहीं, जानम

तू छूके मुझे देख, हम हो गएँ हैं एक
तू छूके मुझे देख, हम हो गएँ हैं एक

मुझे प्यार करेगा? हाँ
मेरे साथ चलेगा? कहाँ?
वहाँ जहाँ मैं रहती हूँ
मैं उसको "जन्नत" कहती हूँ

मुझे प्यार करेगी? हाँ
मेरे साथ चलेगी? कहाँ?
वहाँ जहाँ मैं रहता हूँ
मैं उसको "दुनिया" कहता हूँ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Chitragupta, Anand Chitragupt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link