Saawan Mahina Lagi Hai

सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी

कब से है तू मेरे पीछे पड़ी
लड़की है तू या कोई हथकड़ी?
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी

कब से है तू मेरे पीछे पड़ी
लड़की है तू या कोई हथकड़ी?
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी

अच्छा लगे, मुझे प्यारा लगे
सारे ज़माने से न्यारा लगे
अच्छा लगे, मुझे प्यारा लगे
सारे ज़माने से न्यारा लगे

बारिश, अँधेरा, दो अजनबी
कैसा हसीं ये नज़ारा लगे

ऐसे में बोलो मैं जाऊँ कहाँ?
ऐसे में बोलो मैं जाऊँ कहाँ?
भीगूँ अकेली सड़क पे खड़ी

सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी

आई कहाँ से है? जाना कहाँ?
मेरा तेरे बिन ठिकाना कहाँ
आई कहाँ से है? जाना कहाँ?
मेरा तेरे बिन ठिकाना कहाँ

आँखें कहाँ हैं, निशाना कहाँ?
तेरे सा हो दीवाना कहाँ?

जब से मिला है तू गुस्से में है
जब से मिला है तू गुस्से में है
हँस के दो बातें तो कर दो घड़ी

सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी

कब से है तू मेरे पीछे पड़ी
लड़की है तू या कोई हथकड़ी?
सावन महीना, लगी है झड़ी
छत है ना छतरी, मुश्किल बड़ी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link