Dil Faqeer (From "Raasta")

इस क़दर मुझे तुमसे प्यार है
बिन तेरे जीना मेरा दुश्वार है
तू जो मुझसे कहे, दो जहां वार दूँ
ग़म हो या हो खुशी बस तेरा नाम लूँ

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

साँसों में साँसें तेरी, बातों में बातें तेरी
हर ख्वाब में तू है शामिल
चाहूँ तुझे मैं चाहूँ, देखूँ जहाँ मैं पाऊँ

हर ज़िक्र में तू है शामिल
तेरी चुनरी के रंग में ये रंग शाम दूँ
ग़म हो या हो खुशी बस तेरा नाम लूँ

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

तू मेरे रूबरू हो, आँखों से गुफ़्तगू हो
बिन लफ्ज़ बातें हो सारी
तुमको मैं देखे जाऊँ, खुद में समेटे जाऊँ

बादल से बूँदें हो जारी
आँखों की डोरियाँ, पलकों से थाम लूँ
ग़म हो या हो खुशी बस तेरा नाम लूँ

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

इस क़दर मुझे तुमसे प्यार है
बिन तेरे जीना मेरा दुश्वार है
तू जो मुझसे कहे, दो जहां वार दूँ
ग़म हो या खुशी बस तेरा नाम लूँ

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?

दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?
दिल फ़कीर तेरे लिए हुआ है
रब ही जाने इसे क्या हुआ है?



Credits
Writer(s): Saji Ali, Kamran Akhtar, Sahir Lodhi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link