Man Mera Mandir,Shiv Meri Puja

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन, सुंदर ये संसार है
तीनों लोक हैं तुझ में, तेरी माया अपरंपार है

(ॐ नमः शिवाय नमो)
(ॐ नमः शिवाय नमो)

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम, बोल तू सुंदरम
मन मेरे, शिव की महिमा के गुण गाए जा

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम, बोल तू सुंदरम
मन मेरे, शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

पार्वती जब सीता बनकर जय श्री राम के सम्मुख आई
पार्वती जब सीता बनकर जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको "माता" कहकर शिव शंकर की महिमा गाई

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम, बोल तू सुंदरम
मन मेरे, शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

(ॐ नमः शिवाय नमो, हरि ॐ नमः शिवाय नमो)
(ॐ नमः शिवाय नमो, हरि ॐ नमः शिवाय नमो)

तेरी जटा से निकली गंगा, और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरी जटा से निकली गंगा, और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है

तुझ को सब देवों ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम, बोल तू सुंदरम
मन मेरे, शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम, बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा



Credits
Writer(s): Traditional, Sameer Sen, Dilip Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link