Mera Man Hai Shivala

हे कैलाशपति

मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले
मेरे नैनों में, नैनों में है तेरा उजाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले

गंगा तेरी...
गंगा तेरी जटा में देखी छवि है प्यारी, शोभा न्यारी
अंग भभूती और मृगशाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले

कोई तुझको...
कोई तुझको नीलकंठ के नाम से जाने, नाम से जाने
कोई पुकारे डमरू वाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले

ओ, तेरी दया का अंत नहीं है
ओ, तेरी दया का अंत नहीं है
गिर ना जाऊँ, पग-पग तूने
गिर ना जाऊँ, पग-पग तूने
दिया सहारा, मुझे संभाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले

तेरा चिंतन...
तेरा चिंतन, तेरी पूजा, याद रहा ना कोई दूजा
पी कर तेरे नाम का प्याला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले

ओ, आँख तीसरी जब तू खोले
ओ, आँख तीसरी जब तू खोले
हर एक देव का आसन डोले
हर एक देव का आसन डोले
तेरे क्रोध की बढ़ के ज्वाला, शंकर भोले

मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले
मेरे नैनों में, नैनों में है तेरा उजाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले
मेरा मन है तेरा शिवाला, शंकर भोले



Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri, Ved Paal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link