Mujhko Barsaat Bana Lo (From "Junooniyat")

मुझको बरसात बना लो, एक लंबी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो, जानाँ
मुझको अल्फ़ाज़ बना लो, दिल की आवाज़ बना लो
गहरा सा राज़ बना लो, जानाँ

नशा हूँ मैं, बहकने दो
मेरे क़ातिल, मुझे जीने का हक़ तो दो

मुझको बरसात बना लो, एक लंबी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो, जानाँ

मुझे अपने सिरहाने पे थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद ना आने की कोई तो वजह दे दो
मुझे अपने सिरहाने पे थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद ना आने की कोई तो वजह दे दो

हवा हूँ मैं, लिपटने दो
मेरे क़ातिल, मुझे जीने का हक़ तो दो

मुझको बरसात बना लो, एक लंबी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो, जानाँ

तेरे संग गुज़र जाए ये उम्र जो बाक़ी है
हँस दो ना ज़रा खुल के, काहे की उदासी है?
तेरे संग गुज़र जाए ये उम्र जो बाक़ी है
हँस दो ना ज़रा खुल के, काहे की उदासी है?

सुबह हूँ मैं, आने दो
मेरे क़ातिल, मुझे जीने का हक़ तो दो

मुझको बरसात बना लो, एक लंबी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो, जानाँ
मुझको बरसात बना लो, एक लंबी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो, जानाँ



Credits
Writer(s): Jeet Ganguly, Rashmi Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link