Meherbani - Female Vocals

मेहरबानी है इन राहों पर मुलाकातें तेरी
जो मुझसे हुई
दिल तुझे पुकारे
नज़रें तुझे सँवारे आँखों में

है दुआ ये साथ तेरा कभी टूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो
थामा है जो हाथ तेरा कभी छूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो

देखे कई ये नज़ारे, बैठे तेरी ही किनारे
दिल खोया महके ख़्वाबों में
राहतें मिली हैं, साथ जो चले हैं राहों में

पाया है जो साथ तेरा कभी टूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो
थामा है जो हाथ तेरा कभी छूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो

इंतज़ार था, कुछ दिल में एतबार था
राहों में फूल है खिल गए तुम जो मिल गए
इस दिल में तू ही तू सनम है
साथ ये क़दम हैं, हमनवा

पाया है जो साथ तेरा कभी टूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो
थामा है जो हाथ तेरा कभी छूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो

मेहरबानी है इन राहों पर मुलाकातें तेरी
जो मुझसे हुई
दिल तुझे पुकारे
नज़रें तुझे सँवारे आँखों में

है दुआ ये साथ तेरा कभी टूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो
थामा है जो हाथ तेरा कभी छूटे नहीं
मेहरबानी ज़रा मुझपे करो



Credits
Writer(s): Arsh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link