Dil Ke Paas (From "Wajah Tum Ho")

पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
"जीवन मीठी प्यास," ये कहती हो
पल-पल दिल के पास...

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए

मैं साँस लेती हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका-महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है

पल-पल दिल के पास तुम रहते हो (रहती हो)
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो

पल-पल दिल...
पल-पल दिल...

We're all alone, got me all riled up
Gonna give you what you like to hold on
Yeah, hold on, oh
Fall all over me, you and me is destiny
Feel we are to be flying free
Yeah, this ain't no fantasy
Come over, we can't go on and on
On and on

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, "मुझे बाँध लो बंधन में"

ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं?
मैं सोच में रहती हूँ, डर-डर के कहती हूँ

पल-पल दिल के पास तुम रहते हो (रहती हो)
पल-पल दिल के पास तुम रहते हो

पल-पल दिल...
पल-पल दिल...



Credits
Writer(s): Kalyanji Virji Shah, Anandji V. Shah, Krishan Rajendra, Abhijit Sharad Vaghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link