Je Main Aa Gaya

यारा ओ यारा,
इश्क ने मारा,
हो गया मैं तो तुझमें तमाम दे रहे सब मुझे तेरा नाम,
मैं बेनाम हो गया .

तेरी अदायें, तेरा ही जलवा, कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है, ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्वार अब मैं कहा हूँ, सब तू ही तू है, मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम

मैं बेनाम हो गया .

काजल धुल जाये आंसू से और रंग धुले पानी से रंग चढ़ाया मैंने मिलकर उस दिलबर जानी से सूरत मेरी रूप है उसका, बन गया बन गया मेरा काम

मैं बेनाम हो गया .



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, Namrata Narendra Chanchal, Surinder Darshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link