Hamne Rakha Hai Vrat Mangalvaar Ka

हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का
महावीर हनुमान, शिव के अवतार का

हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का
महावीर हनुमान, शिव के अवतार का

जिनके ये रक्षक हो, जिनके ये केवट हो
डर नहीं उनको तो मझधार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

(जय-जय बजरंगबली, केसरी के लाल)
(जय-जय बजरंगबली, अंजनी के लाल)

भक्तों के बिगड़े ये काम है सँवारते
जो भी मन से पूजे कष्ट उनके निवारते
भक्तों के बिगड़े ये काम है सँवारते
जो भी मन से पूजे कष्ट उनके निवारते

घेरते संताप ना, छूते भूत-पिशाच ना
कवच जिन्हें मिल जाए इनके प्यार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

(जय, जय, जय, जय बजरंगबली)
(जय, जय, जय, जय बजरंगबली)

(जय-जय बजरंगबली, केसरी के लाल)
(जय-जय बजरंगबली, अंजनी के लाल)

रहे जो सहायी सदा प्रभु रघुवीर के
खोलेंगे द्वार ये हमारी तक़दीर के
रहे जो सहायी सदा प्रभु रघुवीर के
खोलेंगे द्वार ये हमारी तक़दीर के

रहते जो कण-कण में, बसते है हर मन में
करे कल्याण सारे संसार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

(जय-जय बजरंगबली, केसरी के लाल)
(जय-जय बजरंगबली, अंजनी के लाल)

पूजा आज इनकी रंग दिखलाएगी
सुख-संजीवनी हमें भी मिल जाएगी
पूजा आज इनकी रंग दिखलाएगी
सुख-संजीवनी हमें भी मिल जाएगी

इन्हीं से आस है, पूरा विश्वास है
बरसेगा मेघ इनके उपकार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

(जय, जय, जय, जय बजरंगबली)
(जय, जय, जय, जय बजरंगबली)

(जय-जय बजरंगबली, केसरी के लाल)
(जय-जय बजरंगबली, अंजनी के लाल)

निराहार जपते है माला इनके नाम की
इन्हें पूज मिलेगी रे खुशी चारों धाम की
निराहार जपते है माला इनके नाम की
इन्हें पूज मिलेगी रे खुशी चारों धाम की

हम ना डोलेंगे, ये ही तो खोलेंगे
द्वार अब करुणा के भंडार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

जिनके ये रक्षक हो, जिनके ये केवट हो
डर नहीं उनको तो मझधार का

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)

(हमने रखा है व्रत आज मंगलवार का)
(महावीर हनुमान, शिव के अवतार का)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link