Kis Se Baat Kare

रूठ गई गुलशन से बहारें
रूठ गई गुलशन से बहारें
किस से बात करें? हाँ, किस से बात करें?

कैसे मनाएँ? किस को पुकारें?
कैसे मनाएँ? किस को पुकारें?
किस से बात करें? हो, किस से बात करें?
रूठ गई गुलशन से बहारें

हम ने खुद ही पैदा की है...
हो, हम ने खुद ही पैदा की है
एक नई तहज़ीब, हाँ, एक नई तहज़ीब

हाथ में गुल, दिल में तलवारें
हाथ में गुल, दिल में तलवारें
किस से बात करें? हाँ, किस से बात करें?
रूठ गई गुलशन से बहारें

महफ़िल फीकी, साक़ी बहका
हो, महफ़िल फीकी, साक़ी बहका
ज़हरीला हर जाम, हाँ, ज़हरीला हर जाम

हो, हम कैसे अब शाम गुज़ारें?
हम कैसे अब शाम गुज़ारें?
किस से बात करें? हो, किस से बात करें
रूठ गई गुलशन से बहारें

क़ातिल वक्त हुआ है हम से...
हाँ, क़ातिल वक्त हुआ है हम से
क्यूँ इतना नाराज़? हाय, क्यूँ इतना नाराज़?

हो, खुद को और कहाँ तक मारें?
खुद को और कहाँ तक मारें?
किस से बात करें? हो, किस से बात करें?
रूठ गई गुलशन से बहारें

आग लगाना है तो दिल में...
हो, आग लगाना है तो दिल में
प्यार की आग लगा, हाय, प्यार की आग लगा

हो, तू ही बता, तू ही बता
हाँ, तू ही बता, जलती दीवारें
किस से बात करें? हो, किस से बात करें?

हो, रूठ गई गुलशन से बहारें
हाँ, रूठ गई गुलशन से बहारें
किस से बात करें? हाँ, किस से बात करें?

कैसे मनाएँ? किस को पुकारें?
कैसे मनाएँ? किस को पुकारें?
किस से बात करें? हाँ, किस से बात करें?

हो, रूठ गई गुलशन से बहारें
रूठ गई गुलशन से बहारें



Credits
Writer(s): Pandit K. Razdan, Jeetu Jeetu, Tapan Tapan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link