Farak Hai

BrappTV, Gully Gang U.K. में, क्या?
हाँ, Pavan, भाई

हाँ, करता थोड़ा-बहुत Rap तब public सब पहचानती है
मन को लगती शांति है, जेब में जब गाँधी है
करता उससे प्यार, पर वो कहाँ साला मानती है
Uh, छोड़ो फ़िर, हमको छोटे लाना आँधी है

5-9, ये code वाला shot शुरू किया मैंने
फ़ोकट ज्ञान तेरे favourite रैपरों को दिया मैंने
बदले में लिया मैंने कुछ नहीं, हमको चाहिए प्यार
Uh, बचपन से छोटे फ़ेंके fire
पूछ कितनी बार जितने लिखे मैंने bars
पूछ कितनी बार जितने लिए मैंने साँस

गली-गली, boy, वो मेरे सर से लेके shoes तक
Street से लेके booth तक, बस्ती से लेके news तक
Gangtok में बैठा कर रहा gang talk, slang talk
बोले तो मुंबई वाली बोल-बच्चन, माँ क़सम, बहुत पसंद
जो सीखा मैंने सड़कों से
मर्द वाली अकल, मैं deal करता नहीं लड़कों से

तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है (फ़रक़ है)
तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है (फ़रक़ है)
छोटे, ये बोल-बच्चन सड़क है (सड़क है)
तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है ना

तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है (फ़रक़ है)
तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है (फ़रक़ है)
छोटे, ये बोल-बच्चन सड़क है (सड़क है)
तेरे में, मेरे में बहुत फ़रक़ है ना

BrappTV, uh, Gully Gang
क्या बोल रेली है public
सीधा U.K. में Gully Gang, क्या?
Uh, जा के पूछ अपने बारे में



Credits
Writer(s): Divine
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link