Chali Bhole Baba Ki Barat

बड़ी मतवाली, ये बारात है निराली
आज नगर-नगर ये बात चली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
गूँजे नक्कारें गली-चली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

बड़ी मतवाली, ये बारात है निराली
आज नगर-नगर ये बात चली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

शिव अद्भुत रूप बना के चले
(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)
हो, देखो अंग भभूत रमा के चले
डमरु, त्रिशूल उठा के चले

नंदी की सवारी करे, चले त्रिपुरारी
नंदी की सवारी करे, चले त्रिपुरारी
सेहरे की जगह सर्पों की लड़ी

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
गूँजे नक्कारें गली-चली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

(बोल-बोल-बम, बोल-बोल-बम) भोले
(बोल-बोल-बम, बोल-बोल-बम) बाबा की
(बोल-बोल-बम, बोल-बोल-बम) बारात चली
(बोल-बोल-बम, बोल-बोल-बम)
(बोल-बोल-बम)

ब्रह्मा, विष्णु बाराती हैं
(बम-चिक, बम-बबम, बम-चिक)
जो भाना वरणी जाती, माया लक्ष्मी जी लुटाती हैं
ब्रह्माणी वेद सुनाती, भोले को देख हर्षाती है
फूलों की कर दी बरसात, चली

चली-चली, भोलेनाथ की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
गूँजे नक्कारें गली-चली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

(लेके चले बारतिया शिव जी गौरी के द्वारे)
(लेके चले बारतिया शिव जी गौरी के द्वारे)
(बम चिक-चिक, बम चिक-चिक)
(बम चिक-चिक, बम चिक-चिक, बम-बम-बम)

कोई कहता, "बम-बम भोले चला", हाँ
(बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम)
कोई खाकर भाँग के गोले चला
कोई मस्ती में हौले-हौले चला

शिव चले हिमाचल नगरी को
शिव चले हिमाचल नगरी को
चेलों की टोली साथ चली

(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

बड़ी मतवाली, मतवाली, मतवाली
बड़ी मतवाली, मतवाली, मतवाली
बड़ी-बड़ी मतवाली, ये बारात है निराली
आज नगर-नगर ये बात चली

(चली, भोले बाबा की बारात चली)
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
झूमे संसार, ये है खुशियों की रात
गूँजे नक्कारें गली-गली

देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
हो, देखो, चली, भोले बाबा की बारात चली
(चली, भोले बाबा की बारात चली)
चली-चली, भोलेनाथ की बारात की
(चली, भोले बाबा की बारात चली)

बोल-बम-बम, ब-ब-बम



Credits
Writer(s): Sajid-wajid, Ravi Chopra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link