Bhang Teri Shiv Nath Ji

भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)
भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)
दुख रहे, दुख रहे
दुख रहे मेरे हाथ जी, घोटी न जाए (घोटी न जाए)
भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)

जिस दिन से मैं ब्याह के आई
थक गई घोट-घोट सरदाई
जिस दिन से मैं (ब्याह के आई)
थक गई घोट (घोट सरदाई)

घोटत हूँ, घोटत हूँ
घोटत हूँ दिन रात जी, घोटी न जाए (घोटी न जाए)
भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)

बम बम बम बम बम बम बम बम-भोले
बम बम बम बम बम बम बम बम-भोले

साधु-संत तेरे संगी निराले
भांग हैं पीते भर भर प्याले
साधु-संत तेरे (संगी निराले)
भांग हैं पीते (भर-भर प्याले)

कोई न सुने, कोई न सुने
कोई न सुने मेरी बात जी, घोटी न जाए (घोटी न जाए)
भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)

चले जाऊँगी मैं मैके को
क्या करु तेरे ज़ायक़े को?
चले जाऊँगी (मैं मैके को)
क्या करु? (तेरे ज़ायक़े को)

पर न छोड़ूँ, पर न छोड़ूँ,
पर न छोड़ूँ साथ जी, घोटी न जाए (घोटी न जाए)
भांग तेरी शिवनाथ जी घोटी न जाए (घोटी न जाए)



Credits
Writer(s): Saleem-parvez, Raju Haripuriya, Komal Bangeyawala, Ustad Puran Shah Koti
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link