Mere Rashke Qamar

मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया

मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया

बर्क सी गिर गयी काम ही कर गयी
आग ऐसी लगायी मज़ा आ गया
जाम में घौल कर हुस्न की मस्तियाँ
चांदनी मुस्कुराई मज़ा आ गया

वो बे हिजबाना वो सामने आ गए
और जवानी जवानी से टकरा गयी
और जवानी जवानी से टकरा गयी

आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से
आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से
देख कर ये लड़ाई मज़ा आ गया

मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया

आँख में थी हया हर मुलाक़ात पर
सुर्ख आरिज़ हुए वसल की बात पर
सुर्ख आरिज़ हुए वसल की बात पर

उसने शर्मा के मेरे सवालात पे
उसने शर्मा के मेरे सवालात पे
ऐसे गर्दन झुकाई मज़ा आ गया

मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया

बर्क सी गिर गयी काम ही कर गयी
आग ऐसी लगायी मज़ा आ गया
जाम में घौल कर हुस्न की मस्तियाँ
चांदनी मुस्कुराई मज़ा आ गया



Credits
Writer(s): Inconnu Compositeur Auteur, Ran Dewkinandan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link