Mehka Sa Hai Sama (From "Yeh Kaisi Hai Aashiqui")

महका सा है समाँ, पल भी मदहोश है (है समाँ, मदहोश है)
कह रहीं धड़कनें कम हुआ होश है
जिस्म से जिस्म में आज उतर जाने दे

हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे
हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे

तुझमें डूबी हूँ मैं इस क़दर
खुद की ना खुद को है कोई ख़बर
लागी मुझको तेरी ऐसी तलब वे
तू ही तो जीने का मेरा सब वे

मैं तेरी, तू मेरा, फिर क्यूँ दूरियाँ क़रीब आनें दें
जिस्म से जिस्म में आज उतर जाने दे

हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे
हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे

तेरे होंठों पे हों मेरे निशाँ
तुझसे ही है अब तो मेरा जहाँ
हाँ, साँसों में साँसें हैं घुलने लगीं
रूह से रूह की डोरी जुड़ने लगी

हूँ जुदा, गुमशुदा, इश्क़ में मुझको सँवर जाने दे
जिस्म से जिस्म में आज उतर जाने दे

हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे
हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे

महका सा है समाँ, पल भी मदहोश है
कह रहीं धड़कनें, "गुम हुआ होश है"
जिस्म से जिस्म में आज उतर जाने दे

हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे
हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे
हक़ है, हद से यूँ गुज़र जाने दे



Credits
Writer(s): Amitabh Ranjan, Shivam Bagchi, Mahil Paldhvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link