Pyar Ki Duniya

प्यार की दुनियाँ बसाई है
प्यार की दुनियाँ बसाई है मोहब्बत के लिए
प्यार की दुनियाँ बसाई है
आरज़ू दिल में जगाई है
आरज़ू दिल में जगाई है मोहब्बत के लिए
प्यार की दुनियाँ बसाई है

आबरू, लाज-शरम प्रीत की सीमाएँ हैं
आबरू, लाज-शरम प्रीत की सीमाएँ हैं
प्रीत ने रीत बनाई है
प्रीत ने रीत बनाई है मोहब्बत के लिए
प्यार की दुनियाँ बसाई है

फूल बाग़ों में लुटाते हैं वफ़ा की खुशबू
फूल बाग़ों में लुटाते हैं वफ़ा की खुशबू
हर कली झूम के गाई है
हर कली झूम के गाई है मोहब्बत के लिए
प्यार की दुनियाँ बसाई है

अब तो जन्मों का सफ़र साथ ही करना है हमें
अब तो जन्मों का सफ़र साथ ही करना है हमें
ये क़सम प्यार से खाई है
ये क़सम प्यार से खाई है मोहब्बत के लिए

प्यार की दुनियाँ बसाई है मोहब्बत के लिए
आरज़ू दिल में जगाई है मोहब्बत के लिए
प्यार की दुनियाँ बसाई है



Credits
Writer(s): Ahmed Wasi, Khayyam M Z
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link