Zaalima (Abhijeet Sawant Version)

जो तेरे खातिर तड़पे पहले से ही
क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा

जो तेरे इश्क में बहका पहले से ही
क्या उसे बहकाना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा

आँखें मरहबा, बातें मरहबा
मैं सौ मर्तबा दीवाना हुआ
मेरा ना रहा जब से दिल मेरा
तेरे हुस्न का निशाना हुआ

जिसकी हर धड़कन तू हो
ऐसे, दिल को क्या धड़काना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा

जो तेरे खातिर तड़पे पहले से ही
क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा

साँसों में तेरी नज़दीकियों का
इत्र तू घोल दे, घोल दे
मैं ही क्यूँ इश्क ज़ाहिर करूँ?
तू भी कभी बोल दे, बोल दे

साँसों में तेरी नज़दीकियों का
इत्र तू घोल दे, घोल दे
मैं ही क्यूँ इश्क ज़ाहिर करूँ?
तू भी कभी बोल दे, बोल दे

लेके जान ही जाएगा मेरी
कातिल हर तेरा बहाना हुआ
तुझसे ही शुरु, तुझपे ही ख़तम
मेरे प्यार का फ़साना हुआ

तू शम्मा है तो याद रखना
मैं भी हूँ परवाना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा

जो तेरे खातिर तड़पे पहले से ही
क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link