Dil Diwana (From "Daag the Fire")

दिल दीवाना, हो
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया

दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया

कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया, मेरी जाँ
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया

इन लम्हों में दर्द है, इस मौसम में प्यास है
पहले-पहले प्यार का ये कैसा एहसास है?
हो, इन लम्हों में दर्द है, इस मौसम में प्यास है
पहले-पहले प्यार का ये कैसा एहसास है?

हर पल मज़ा आने लगा
ये क्या नशा छाने लगा?

कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया, मेरी जाँ
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया

नई बेख़ुदी है, नई आग है
लबों पे लबों का हसीं दाग़ है
मेरी जान कैसे निकलने लगी?
तेरी एक छुअन से पिघलने लगी

हो, कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया, मेरी जाँ

इन आँखों को देख के, इन होंठों को चूम के
जीना है अब साथिया, प्यार से यूँ ही झूम के

हो, इन आँखों को देख के, इन होंठों को चूम के
जीना है अब साथिया, प्यार से यूँ ही झूम के

ये फ़ासला क्यूँ है, सनम?
आ, तोड़ दे सारी क़सम

कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया, मेरी जाँ
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया

कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया, मेरी जाँ

दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा कि कुछ हो गया
तूने ऐसे देखा...



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link