Fursat (From "Fursat")

धीरे से खींचो तुम इन पर्दों को
उँगली ना फ़ँसे
थोड़ा सँभल के ताला लगाना
जो निकलो घर से

कह पाऊँगा मैं, अब से ना तुमसे ये कभी
समझाऊँगा मैं कैसे, जाने कैसे ख़ुद को भी?

फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से, हाँ

हसरत की हथेली पे
मेरे दो पल रख लेना
फ़ुर्सत के उसी पल में
कभी-कभी ये कह देना

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Mmm, मानी-जानी, हाँ, ये कहानी हो ना जाए
खो ना जाऊँ मैं कहीं, तू खो ना जाए

संग मेरे होंगी (संग मेरे होंगी)
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी यादें
ख़ुद से कर लूँ गा (खुद से कर लूँगा)
तेरी, बस तेरी १०० बातें

फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से
कभी-कभी ये कह देना

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

ना रहा बहाना
ना कोई है वजह
पर तू फिर मिलेगी
आएगी वो सुबह

फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से, हाँ

हसरत की हथेली पे
मेरे दो पल रख लेना
फ़ुर्सत के उसी पल में
कभी-कभी ये कह देना

Hey ya! Hey, are you feeling okay?

Hey ya! Hey, are you feeling okay?



Credits
Writer(s): Ludwig Lindell, Mayur Puri, Daniel Caesar, Ylva Anna Birgitta Dimberg, Arjun Kanungo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link