Yaad Rakh - The Dewarists, Season 5

याद रख
याद रख
याद रख

துரிவது ஒன்றுமில்லை அய்யான
துரிவது ஒன்றுமில்லை
துரிவது ஒன்றுமில்லை அய்யான
துரிவது ஒன்றுமில்லை

Time for me to go on
Lookin' for another reason for me to stay true, yeah
Love me, hate me, it's all fine
Oh, unknown is an ocean
Known is a drop

आसमाँ को छूने की तमन्ना है ये
ये बतला दूँ मैं, फिसला तू, मैं
फिर से उठकर चलना है, ये दिखला दूँ मैं
कितना हूँ मैं इनसे अफ़्ज़ल
किन बातों में दिखला दूँ मैं
कितना ढूँढे अक़्सर क्यूँ ये
नज़रे मक़्सद दिन-रातों में
जीने का क्यूँ है? (oh yeah)
खाने का, पीने का तरीका ढूँढे
ज़िंदगी सकीला चुने
ज़िंदगी सपने पूरे सारे दफ़ना दूँ मैं
सपने टूटे सारे चकनाचूर है
अपने दूर हैं सारे चाहने वाले क्यूँ ये?

क्यूँकि उल्फ़त करती है ख़ुद से ही ज़िंदगी
चलती है, पलती है, पलती ये public जलती है मुझसे है क्यूँ?
नफ़रत करती है तुझसे तो अंदर भी करदी मैंने गलती
करती है ख़ुदगर्जी
बेशर्मी हद कर्मी
है तूने हद कर दी है
तेरी हर हर्क़त पर सिर्फ़ मेरी ख़ुद की ही मर्ज़ी है
जी पर भी मुक़ालेफ़त कर भी है
Rock करे nine x सब करे मतलब
जग मेरे रक भरे जच तो
क्यूँ करे परेशान?
हर शक़, शर्म अक, कंबख़्त क्यूँ

Love me, hate me, it's all fine
Oh, unknown is an ocean
Known is a drop

துரிவது ஒன்றுமில்லை அய்யான
துரிவது ஒன்றுமில்லை
याद रख

Baby, you believin' something that keep you together
Baby, it's the day that when I get
I don't know what I have been seeking for
It may have seen right but I still don't know nothing, oh yeah

हाथों की लक़ीरों पे जो लिखा है वो होना है
मेहनत असली कर ले तो जो पत्थर था वो सोना है
गोता लगा ले तू दौलत के झरने में
कुछ तो गरीबों में बाँट कर
खोटा करेगा तो Karma अब भुक्तेगा
तड़पेगा, भुक्तेगा याद रख (oh yeah)

हाथों की लक़ीरों पे जो लिखा है वो होना है
मेहनत असली कर ले तो जो पत्थर था वो सोना है
गोता लगा ले तू दौलत के झरने में
कुछ तो गरीबों में बाँट कर
खोटा करेगा तो Karma अब भुक्तेगा
तड़पेगा, भुक्तेगा याद रख



Credits
Writer(s): Benny Dayal, Dub Sharma, Naved Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link