Sanson Mein Tu - Female Version

रामा रे, रामा
रामा रे, रामा, हाए

साँसों मे तू, क़सम राम की (रामा रे)
आँखों में तू, क़सम राम की (रामा रे)

ओ, तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए (हा)
तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए
तेरे बिन जीवन किस काम की

तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की

साँसों मे तू, क़सम राम की (रामा रे)
आँखों में तू, कसम राम की

सात सुरों के सातों सागर तेरी उमंगों से जागे (रामा रे)
तू ही बता अब मैं क्या बोलूँ तेरे ही चेहरे के आगे?

नज़र जिसको तरसती है वो चेहरा नहीं मिलता
बहुत मिलते हैं, लेकिन कोई तुमसा नहीं मिलता

सात सुरों के सातों सागर तेरी उमंगों से जागे (रामा रे)
तू ही बता अब मैं क्या बोलूँ तेरे ही चेहरे के आगे?

तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए (हा)
तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए
तेरे बिन जीवन किस काम की

तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की, ओ-ओ-ओ
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की

साँसों मे तू, क़सम राम की (रामा रे)
आँखों में तू, क़सम राम की

प्यासी-प्यासी है ये रातें, प्यासी गुज़र ना ये जाए (रामा रे)
तुम बाँहों में आजाओ ना, या वक़्त ठहर ना ये जाए

कभी सर्दी, कभी गर्मी तुम्हारे ये इश्क़ के नज़ारे में
वो भी प्यासे रह जाते हैं जो दरिया के किनारे हैं

प्यासी-प्यासी है ये रातें, प्यासी गुज़र ना ये जाए (रामा रे)
तुम बाँहों में आजाओ ना, या वक़्त ठहर ना ये जाए

तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए (हा)
तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए
तेरे बिन जीवन किस काम की

तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की

साँसों मे तू, कसम राम की (रामा रे)
आँखों में तू, कसम राम की (रामा रे)

ओ, तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए (हा)
तू जागे सुबह होए (हा), तू सोए शाम होए
तेरे बिन जीवन किस काम की, की, की

तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की, ओ-ओ-ओ-ओ
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की, ओ-ओ-ओ-ओ
तू है धड़कन सुब्ह-ओ-शाम की



Credits
Writer(s): Anil Bawra, Malay Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link