Ooh La La (from "The Dirty Picture")

Sss, चुटकी जो तूने काटी है
जोरी से काटी है यहाँ-वहाँ
रूठी हूँ, मैं तुझ से रूठी हूँ
मुझे मना ले ना, ओ, जान-ए-जाँ

छेड़ेंगे हम तुझ को
लड़की तू है बड़ी बुमबाट
आहा! आहा! आहा!

Ooh la-la, ooh la-la
Ooh la-la, ooh la-la, तू है मेरी fantasy
छूना ना, छूना ना
छूना ना, छूना ना, अब मैं जवाँ हो गई

अरे, अरे, अरे, अरे
Ooh la-la, ooh la-la
Ooh la-la, ooh la-la, तू है मेरी fantasy
हाँ, छूना ना, छूना ना
छूना ना, छूना ना, अब मैं जवाँ हो गई

हाँ, छुआ जो तूने तो दिल ने मारी सीटी
दे-दे इन गालों पे एक पप्पी मीठी-मीठी
हो, छुआ जो तूने तो दिल ने मारी सीटी
दे-दे-दे, दे-दे इन गालों पे एक पप्पी मीठी-मीठी

यौवन तेरा सावन भरा
भीग गया दिल ये मेरा

आहा! तूने ही बरसात कराई
क्या करे ये यौवन बेचारा? बेचारा, बेचारा

Ooh la-la, ooh la-la
Ooh la-la, ooh la-la
तू है मेरी fantasy, hey, aye

ना-ना, ना-ना, ना-ना, ना-ना, ना
छूना ना, छूना ना
छूना ना, छूना ना, अब मैं जवाँ हो गई

गिरा के अपना पल्लू बार-बार
कर देती हो हम को बेक़रार
गिरा के अपना पल्लू बार-बार
कर देती हो हम को बेक़रार

आह! आग लगाई तूने तन में
क्या करे ये पल्लू बेचारा? (बेचारा), बेचारा

छेड़ेंगे हम तुझ को
लड़की तू है बड़ी बुमबाट (ohfo!)

Ooh la-la, ooh la-la (छोड़ो ना)
Ooh la-la, ooh la-la (aha!)
तू है मेरी fantasy (हाँ, हाँ)

छूना ना, छूना ना
छूना ना, छूना ना, अब मैं जवाँ हो गई
(Hey, hey, hey, hey, hey)

Ooh la-la, ooh la-la
Ooh la-la, ooh la-la, तू है मेरी fantasy
हो-हो, छूना ना, छूना ना
छूना ना, छूना ना, अब मैं जवाँ हो गई, aha



Credits
Writer(s): Peter De Angelis, Robert P. Marcucci
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link