Jab Chod Chalu Iss Duniya Ko

जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को, होंठो पे नाम तुम्हारा हो
(जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को, होंठो पे नाम तुम्हारा हो)
चाहे स्वर्ग मिले या नरक मिले, हृदय में वास तुम्हारा हो

(चाहे स्वर्ग मिले या नरक मिले, हृदय में वास तुम्हारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...

तन श्याम नाम की चादर हो
(तन श्याम नाम की चादर हो)
जब गहरी नींद मे सोया रहूँ
(जब गहरी नींद मे सोया रहूँ)

कानों में मेरे गुंजित हो, कानों में मेरे गुंजित हो
कान्हा बस नाम तुम्हारा हो
(कानों में मेरे गुंजित हो, कान्हा बस नाम तुम्हारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...

रस्ते में तुम्हारा मंदिर हो
(रस्ते में तुम्हारा मंदिर हो)
जब मंज़िल को प्रस्थान करूँ
(जब मंज़िल को प्रस्थान करूँ)

चौखट पे तेरी मनमोहन, चौखट पे तेरी मनमोहन
अंतिम प्रणाम हमारा हो
(चौखट पे तेरी मनमोहन, अंतिम प्रणाम हमारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...

उस वक़्त कन्हैया आ जाना
(उस वक़्त कन्हैया आ जाना)
जब चिता पे जा के शयन करूँ
(जब चिता पे जा के शयन करूँ)

मेरे मुख में तुलसी दल देना, मेरे मुख में तुलसी दल देना
इतना बस काम तुम्हारा हो
(मेरे मुख में तुलसी दल देना, इतना बस कम तुम्हारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...

बर सेवा की मैंने तेरी
(बर सेवा की मैंने तेरी)
तो उसका ये उपहार मिले
(तो उसका ये उपहार मिले)

इस हर्ष भगत का साँवरिये, इस हर्ष भगत का साँवरिये
नहीं आना कभी भी दुबारा हो
(इस हर्ष भगत का साँवरिये, नहीं आना कभी भी दुबारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...

जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को, होंठो पे नाम तुम्हारा हो
(जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को, होंठो पे नाम तुम्हारा हो)
चाहे स्वर्ग मिले या नरक मिले, हृदय में वास तुम्हारा हो

(चाहे स्वर्ग मिले या नरक मिले, हृदय में वास तुम्हारा हो)
जब छोड़ चलूँ इस दुनियाँ को...



Credits
Writer(s): Pankaj Doshi, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link