Har Pal Mera Ye Mann Bole

बम-भोले है परम विधाता
बम-भोले है सब का दाता
बम-भोले ने जगत रचाया
बम-भोले की है यही माया

बम-भोले के खेल निराले
बम-भोले ही सबको पाले
बम-भोले का नाम रटेंगे
कृत कर्मों के पाप घटेंगे

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

ओ, भोले, मैं तेरे गुण गाऊँ
आजा, कब से तुझे बुलाऊँ
मेरे भोले-भंडारी, अब आजा रे (जय भोले!)

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

आजा, सबके परम सहाई
क्लेश, कलाप, कुंठा घिर आई
विपदा की उमड़ी परछाई
घोर दुखों की बदली छाई

तू है परम पिता और माई
तू है सखा, मित्र और भाई
जीवन-सरीता काम ना आई
थम गया पानी, जम गई काई

जो तेरा गुणगान करेगा, उस प्राणी का ज्ञान बढ़ेगा
बारंबार उसे योनी में आना-जाना नहीं पड़ेगा
(आना-जाना नहीं पड़ेगा, आना-जाना नहीं पड़ेगा)

जो तेरा गुणगान करेगा, उस प्राणी का ज्ञान बढ़ेगा
बारंबार उसे योनी में आना-जाना नहीं पड़ेगा
(आना-जाना नहीं पड़ेगा, आना-जाना नहीं पड़ेगा)

हो, भोले, मैं तेरे गुण गाऊँ
आजा, कब से तुझे बुलाऊँ
मेरे भोले-भंडारी, अब आजा रे (जय भोले!)

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

तू उत्कृष्ट है, जति सती है
सर्वेश्वर, कैलाशपति है
तीनों लोकों में तेरी ख्याती है
जगत सृष्टा, उमापति है

कलयुग की अति तेज़ गति है
अदम निज है, मंद मति है
दया करो, ये द्वन्द्व अति है
कुँठित हैं हम, भ्रमित मति है

हे भोले, ये कठिन घड़ी है, तेरे नाम की रट लगी है
भव की विपदा आन पड़ी है, बस तेरी ही टेक धरी है
(बस तेरी ही टेक घरी है, बस तेरी ही टेक धरी है)

हे भोले, ये कठिन घड़ी है, तेरे नाम की रट लगी है
भव की विपदा आन पड़ी है, बस तेरी ही टेक धरी है
(बस तेरी ही टेक घरी है, बस तेरी ही टेक धरी है)

ओ, भोले, मैं तेरे गुण गाऊँ
आजा, कब से तुझे बुलाऊँ
मेरे भोले-भंडारी, अब आजा रे (जय भोले!)

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

शिव जी, चिंता करो हमारी
कब आएगी अपनी बारी?
शिथिल चरण है, पथ दुर्गम है
मन में शंका और भरम है

द्वार तेरा है लक्ष्य हमारा
लोगे किस दिन पक्ष हमारा?
देख हमें, हम डरे-डरे हैं
मन में ही पीड़ा, शोक भरे हैं

जीवन से हम हार चुके हैं, मोह-माया के हाथ बिके हैं
शीश हमारे झुके-झुके हैं, कंठ में अपने प्राण रुके हैं
(कंठ में अपने प्राण रुके हैं, कंठ में अपने प्राण रुके हैं)

जीवन से हम हार चुके हैं, मोह-माया के हाथ बिके हैं
शीश हमारे झुके-झुके हैं, कंठ में अपने प्राण रुके हैं
(कंठ में अपने प्राण रुके हैं, कंठ में अपने प्राण रुके हैं)

हो, भोले, मैं तेरे गुण गाऊँ
आजा, कब से तुझे बुलाऊँ
मेरे भोले-भंडारी, अब आजा रे (जय भोले!)

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

ओ, भोले, मैं तेरे गुण गाऊँ
आजा, कब से तुझे बुलाऊँ
मेरे भोले-भंडारी, अब आजा रे (जय भोले!)

हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

हाँ, हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
हाँ, रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)

हाँ, हर-पल मेरा मन ये बोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले (ओ, बम-बम भोले)
रह-रह के मन मेरा डोले
तू आजा, ओ, बम-बम भोले



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Dilip Sen-sameer Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link