Dhuaan Dhuaan Hai Zindagi (From "The Dream Job")

ज़िक्र कल की, फ़िक्र कल की
क्यूँ, मैं क्यूँ करूँ?
सोच कर, सर नोच कर
क्यूँ, मैं क्यूँ जियूँ?

मुझको नहीं ख़बर
हैं कल की बातें
चैन से सोने दे रातें-रातें
रातें-रातें, रातें-रातें

धुआँ-धुआँ है ज़िंदगी
धुआँ-धुआँ है हर ख़ुशी
धुआँ-धुआँ है रोशनी
धुआँ-धुआँ हैं ख़्वाबें सभी

धुआँ-धुआँ, धुआँ है ज़िंदगी
धुआँ-धुआँ

मैं वो धुआँ जो रात के अँधेरे में उड़े
मैं रोशनी हूँ वही जो सूरज को ख़ले
मैं धुन वही जो शोरों में कोई सुन ना सका
ख़ुद को ही ख़ुद ने लाखों दफ़ा ठगा, लाखों दफ़ा ठगा

धुआँ-धुआँ है ज़िंदगी
धुआँ-धुआँ है हर ख़ुशी
धुआँ-धुआँ है रोशनी
धुआँ-धुआँ हैं ख़्वाबें सभी

थे ख़्वाब के जो दर्पण मेरे वो ख़्वाबों में रह गए
मेरी ख़ुशी बनी बेबसी, आँखों से बह रहे
मैं बाग़बाँ का फूल था रौंदा है हर कोई
नोचा है, दबोचा है, खरोंचा है हर कोई, खरोंचा है हर कोई

जिक्र कल की, फ़िक्र कल की
क्यूँ, मैं क्यूँ करूँ?
सोच कर, सर नोच कर
क्यूँ, मैं क्यूँ जियूँ?

मुझको नहीं ख़बर
हैं कल की बातें
चैन से सोने दे रातें-रातें
रातें-रातें, रातें-रातें

धुआँ-धुआँ हैं पल मेरे
धुआँ-धुआँ थे कल मेरे
धुआँ-धुआँ है मंज़र
धुआँ-धुआँ हैं रहें सभी (धुआँ-धुआँ)



Credits
Writer(s): Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link