Aaj Ek Ajnabi Se Nigahe Mili

आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं
सिर्फ़ इक लम्हा-ए-मुख़्तसर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं
सिर्फ़ इक लम्हा-ए-मुख़्तसर के लिए

ज़िंदगी इस तरह मुतमइन हो गई
ज़िंदगी इस तरह मुतमइन हो गई
जैसे कुछ पा लिया 'उम्र-भर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं

राह-ए-गाँ कीजिए आप सजदे मेरे
मेरा क्या मैं तो उठ कर चला जाऊँगा
राह-ए-गाँ कीजिए आप सजदे मेरे
मेरा क्या मैं तो उठ कर चला जाऊँगा
चला जाऊँगा
कल कहीं आप ही को ना कहना पड़े
कल कहीं आप ही को ना कहना पड़े
एक सर चाहिए संग-ए-दर के लिए
कल कहीं आपको ही ना कहना पड़े
एक सर चाहिए संग-ए-दर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं

मैं ने बख़्शी है तारीकियों को ज़िया
और ख़ुद इक तजल्ली का मुहताज हूँ
मैं ने बख़्शी है तारीकियों को ज़िया
और ख़ुद इक तजल्ली का मुहताज हूँ
मुहताज हूँ
रौशनी देने वाले को भी कम से कम
रौशनी देने वाले को भी कम से कम
इक दिया चाहिए अपने घर के लिए
रौशनी देने वाले को भी कम से कम
इक दिया चाहिए अपने घर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं

ऐ 'शकील' उन की महफ़िल में भी क्या मिला
और कुछ बढ़ गईं दिल की महरूमियाँ
ऐ 'शकील' उन की महफ़िल में भी क्या मिला
और कुछ बढ़ गईं दिल की महरूमियाँ
महरूमियाँ
सब की जानिब रही वो निगाह-ए-करम
सब की जानिब रही वो निगाह-ए-करम
हम तरसते रहे इक नज़र के लिए
सब की जानिब रही वो निगाह-ए-करम
हम तरसते रहे इक नज़र के लिए

ज़िंदगी इस तरह मुतमइन हो गई
ज़िंदगी इस तरह मुतमइन हो गई
जैसे कुछ पा लिया 'उम्र-भर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं
सिर्फ़ इक लम्हा-ए-मुख़्तसर के लिए
आज इक अजनबी से निगाहें मिलीं



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ashok Khosla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link