Kaun Tujhe & Kuch Toh Hai Mashup (From "T-Series Acoustics")

तू आती है सीने में
जब-जब सांसें भरता हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रता हूँ
हवा के जैसे चलती है तू
मैं रेत जैसे उड़ता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा?
जैसे मैं करता हूँ

मुझसे ज़्यादा मेरे जैसा, कोई है तो है तू
फिर ना जाने दिल मेरा क्यूँ तुझको ना दे सकूँ?

कुछ तो है जो दिल घबराए
कुछ तो है जो साँस ना आए
कुछ तो है जो हम होठों से
कहते-कहते कह ना पाए

मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या?
कहना था जो कह चुके

मेरी निगाहें हैं तेरी निगाहों पे
तुझे ख़बर क्या बेखबर?



Credits
Writer(s): Amal Israr Mallik, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link