Aazaadiyan

आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ
आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

तेरी ये अटारी, तेरी ये ज़मीनें
तेरी ये कटारी, तेरी ये लक़ीरें
घर मेरा है कहाँ बस ये बता

हो, आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

आज़ादियाँ, ओ-ओ, आज़ादियाँ
ओ-ओ, आज़ादियाँ, आज़ादियाँ

लाडला लकड़ी का झूला
साँवला मिट्टी का चूल्हा
सोहणी-मोहणी माँ है कहाँ
नटखटी सी मेरी गलियाँ
नज़रों की छुप्पन-छुपैया
गोरी-गोरी बाँहें कहाँ

है वो छत-तारे कहाँ? है वो चौबारे कहाँ?
हो, है वो दरियाँ किनारे कहाँ?
हिन्द पे था नाज़ जिनको है वो कहाँ

आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

तेरी ये दस्तक, तेरी ये मुट्ठी
तुझको मुबारक तेरी ये मिट्टी
घर मेरा है कहाँ इतना बता, हो

आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

आज़ादियाँ, ओ-ओ, आज़ादियाँ
ओ-ओ, आज़ादियाँ, आज़ादियाँ

रह गई रस्सी पे चुनरी
रह गई खूँटी पे कुर्ती
रह गई वो लाज कहाँ? हो
रह गया गुँबद में अल्लाह
रह गया फ़ुरक़त में रब्बा
रह गया वो राम कहाँ?

है हरिसे वो कहाँ? है करिसे वो कहाँ?
पहले चमन वो बताओ कहाँ
हिन्द पे था नाज़ जिनको है वो कहाँ

आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

तेरी ये हुकूमत, तेरी ये हिदायत
तेरी ये हिमाक़त तुझको मुबारक
घर मेरा है कहाँ सिर्फ़ ये बता, ओ

आह निकली है यहाँ, आह निकली है वहाँ
वाह री वाह, ये आज़ादियाँ

आज़ादियाँ, ओ-ओ, आज़ादियाँ
ओ-ओ, आज़ादियाँ, आज़ादियाँ
(आज़ादियाँ, ओ-ओ, आज़ादियाँ)
(ओ-ओ, आज़ादियाँ, आज़ादियाँ)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link