Dard Maanga Tha

दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
महफ़िलें देकर, तन्हाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी

तेरी मगरूर अदाएँ मेरी थीं
खुदगर्ज़ दिल माँगा था
तेरी मगरूर अदाएँ मेरी थीं
खुदगर्ज़ दिल माँगा था
लापरवाह नज़र बेवफाई
अपने लिए माँगी थी

दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
महफ़िलें देकर, तन्हाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी

तेरी गुस्ताखियाँ भी पसंद थीं
गुमराहियाँ थीं गवारा
तेरी गुस्ताखियाँ भी पसंद थीं
गुमराहियाँ थीं गवारा
हर शै थी गवारा मगर ये
ठोकर नहीं माँगी थी

दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
महफ़िलें देकर, तन्हाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी

मेरी खातिर भी, ऐ दुश्मन-ए-जाँ
थोड़ा दिखावा करते
मेरी खातिर भी, ऐ दुश्मन-ए-जाँ
थोड़ा दिखावा करते
साथ चलना था कुछ दूर तक ही
मंज़िल से नहीं माँगी थी

दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी
महफ़िलें देकर, तन्हाई तेरी माँगी थी
दर्द माँगा था, रुस्वाई तेरी माँगी थी



Credits
Writer(s): Kirtianurag, Ram Siddharth
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link