Jeeyo Ke Ek Saal

जियो के एक साल और बढ़ा है
जीवन की एक शाम और खिली
झूम के नाचो के महफ़िल में
एक शमा आज और जली

बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू
बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू

जियो के एक साल और बढ़ा है
जीवन की एक शाम और खिली
झूम के नाचो के महफ़िल में
एक शमा आज और जली

बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू
बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू

ममता की तस्वीर है, मेरी तो तक़दीर है
प्यारी-प्यारी भाभी मेरी
करे तू पसंद तो, मेरी भी उमंग है बनूँ देवरानी तेरी
ममता की तस्वीर है, मेरी तो तक़दीर है
प्यारी-प्यारी भाभी मेरी
करे तू पसंद तो, मेरी भी उमंग है बनूँ देवरानी तेरी

बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू
बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू

आया हूँ मैं दूर से, देखो नैना फेर के
दिल को मेरे तोड़ो नहीं
बन जाऊँगी मैं तेरी लेकिन इतनी शर्त है
बैय्या मेरी छोड़ो नहीं
आया हूँ मैं दूर से, देखो नैना फेर के
दिल को मेरे तोड़ो नहीं
अरे, बन जाऊँगी मैं तेरी लेकिन इतनी शर्त है
बैय्या मेरी छोड़ो नहीं

बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू
बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू

हो, जियो के एक साल और बढ़ा है
जीवन की एक शाम और खिली
झूम के नाचो के महफ़िल में
एक शमा आज और जली

बाजे (बाजे) फिर घुँघरू (फिर घुँघरू)
फिर वही मैं (फिर वही मैं), वही तू (वही तू)
बाजे फिर घुँघरू, फिर वही मैं, वही तू



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link