Tujme Hi Mera Jahaan

तेरी भीगी-भीगी राहों की
इन गलियों में खोने लगा, हाँ-हाँ
मेरा मुझ में ना कुछ बाक़ी
सब तेरा ही होने लगा, हाँ-हाँ

दिल कहता है, "पल ये जी लूँ मैं"
तू ही है अब दिल के मेलों में
तुझ में ही मेरा जहाँ

तेरी भीगी-भीगी राहों की
इन गलियों में खोने लगा, हाँ-हाँ
मेरा मुझ में ना कुछ बाक़ी
सब तेरा ही होने लगा, हाँ-हाँ

दिल कहता है, "पल ये जी लूँ मैं"
तू ही है अब दिल के मेलों में
तुझ में ही मेरा जहाँ, हाँ-हाँ-हाँ

मैं डूब जाऊँ इन आँखों में तेरी
मिले ना मुझ को किनारा
हो गहरा ये सागर कुछ इतना
कि पलकों पे आ ना सकूँ मैं दोबारा

दे साँस मुझ को कि जी लूँ मैं
तू ही है अब दिल के मेलों में
तुझ में ही मेरा जहाँ, हाँ-हाँ

हो अब यूँ ऐसा सफ़र ख़्वाहिशों का
कि तू ही तू मुझ में रवाँ हो
तेरी ही ख़ुशबू हो साँसों में मेरी
आँखों से तू ही बयाँ हो

आ पास, तुझ को ही जी लूँ मैं
तू ही है अब दिल के मेलों में
तुझ में ही मेरा जहाँ

तेरी भीगी-भीगी राहों की
इन गलियों में खोने लगा, हाँ-हाँ
मेरा मुझ में ना कुछ बाक़ी
सब तेरा ही होने लगा, हाँ-हाँ

दिल कहता है, "पल ये जी लूँ मैं"
तू ही है अब दिल के मेलों में
तुझ में ही मेरा जहाँ, हाँ



Credits
Writer(s): B. K. Samant, Aslam Keyi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link