Thappad

It's your, boy, AD

ये है मेरी कहानी, सुनो मेरी ज़ुबानी
बातें करो करोड़ की, औकात दो कौड़ी की

मुझे नहीं परवाह तुम जैसों की, aha
तुम करो परवाह बस पैसों की
सुर डगमगाए, पर गाता तू जाए
रोके से ना देखो-देखो मरवाए, aha

(Woah, woah, woah, yeah)
(Woah, woah, woah, yeah)
(Woah, woah, woah, yeah)
(Woah, woah, woah, yeah)

जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर
जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर

जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर
जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर

तेरे-मेरे बीच में ऐसी बातें
जो किसी को समझ में ना आए
क्या, क्या, क्या बोल गया तू
पीठ पीछे मेरे झूम गया तू

ऊपर से गोरे और अंदर से काले
यही तो तेरी फ़ितरत साले
इतनी सी बात अब भेजे में डाले
बाबू तेरा पंगा ना ले

(तुम मुझको डराओगे ना रहो इस आस में)
(रब की मेहर से है सब मेरे पास में)

(Woah, woah, woah, yeah)
(Woah, woah, woah)

होशियार मैं हूँ, तैयार मैं हूँ
हर हाल पे चलने वाले तलवार मैं हूँ
तूने ना सोचा वो मैं कर के दिखाऊँगा
मेरा जो सपना वो मैं बनके दिखाऊँगा

ये है मुक़ाम, तू ना पहुँच पाएगा
सीढ़ियाँ चढ़ते-चढ़ते तू थक जाएगा
मेरी आवाज़, जैसे शंख कोई यहाँ बजे
मेरी दहाड़, जैसे शेर कोई दहाड़े तुझे

जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर
जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर

जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर
जो तेरे मुँह पे पड़ गया थप्पड़
रखेगा याद अब ज़िन्दगी भर



Credits
Writer(s): Avijit Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link