Hamnava

मैं ज़िंदगी जीने लगा
तू जो मिला, ओ, हमनवा
मुझको मिली है रोशनी
तारा था मैं डूबा हुआ

जैसे मिला हूँ मैं खुद से ही पा के तुझे
तू है तो मैं हूँ, मैं इतना बता दूँ तुझे
मैं कुछ नहीं, तेरे बिन नहीं कोई मेरा
तू ही दुआ है मेरी, तू खुदा है मेरा

मैं ज़िंदगी जीने लगा
तू जो मिला, ओ, हमनवा

तेरा सहारा मिला है, जैसे किनारा मिला है
मैं बंजर ज़मीं, तू बारिश घनी, भिगा दे मुझे
खामोश लम्हों को थामे, ख़ाली दीवारों सा था मैं
तुझे थाम के बयाँ मैं हुआ, बता दूँ तुझे

आवारा ख़्वाबों को दे-दे ठिकाने ज़रा
दीवानी साँसों को दे-दे पनाहें ज़रा
मैं कुछ नहीं, तेरे बिन नहीं कोई मेरा
तू ही दुआ है मेरी, तू खुदा है मेरा

मैं ज़िंदगी जीने लगा
तू जो मिला, ओ, हमनवा



Credits
Writer(s): Harish Sagane, Vijay Vijaywatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link