Ek Haseen Nigah Ka (From "Maya Memsaab")

एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है? ये माया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है? ये माया है

पाँव के तले कभी दिल पड़ा मिले अगर
चूम कर उठाइए, ख़ूब देख-भाल कर
ख़ूब देख-भाल कर

जो कोई पूछ ले तो क्या, राह से उठाया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है? ये माया है

चली गई जो मनचली, पुकारूँगा गली-गली
वो लेके मेरी ज़िंदगी चली-चली, उधर चली
वो रूठी-रूठी रहती है, बहुत-बहुत मनाया है

वो रूठी-रूठी रहती है, बहुत-बहुत मनाया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है? ये माया है

तेरी नीली आँखों के भँवर बड़े हसीन हैं
डूब जाने दो मुझे, ये ख़्वाबों की ज़मीन है
ये ख़्वाबों की ज़मीन है

उठा दो अपनी पलकों को, ये पर्दा क्यूँ गिराया है?
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है? ये माया है



Credits
Writer(s): Gulzar, Hridyanath Mangeshkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link