Zindagi Hai Kitane Din

ज़िंदगी है कितने दिन की? (चार, चार, चार)
(चार-चार-चार-चार-चार)
हो, चार दिन में क्या करोगे? (प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार)

ओ, प्यार में खो जाएँगे (हाँ, यार के हो जाएँगे)
हाँ, प्यार में खो जाएँगे, यार के हो जाएँगे
यही तो है ज़िंदगी और बाक़ी सब बेकार

अरे, ज़िंदगी है कितने दिन की? (चार, चार, चार)
(चार-चार-चार-चार-चार)
हो, चार दिन में क्या करोगे? (प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार)

चलते-चलते दिल जब रुके (कहाँ रुके? कैसे रुके?)
हो, चलते-चलते दिल जब रुके (कहाँ रुके? कैसे रुके?)
शरमा के जब नज़र झुके (कहाँ झुके? कैसे झुके?)

मन चाहा कोई यार हो (देखा पहली बार हो)
ऐसे आँखें चार हों, हम जाएँ दिल हार

अरे, ज़िंदगी है कितने दिन की? (चार, चार, चार)
(चार-चार-चार-चार-चार)
Hey, चार दिन में क्या करोगे? (प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार)

दर्द-ए-दिल की क्या है दवा? (क्या है दवा, बोलो, क्या है दवा?)
दर्द-ए-दिल की क्या है दवा? (क्या है दवा, बोलो, क्या है दवा?)
यार वो जिसपे दिल हो फ़िदा (कैसे फ़िदा, हो, कैसे फ़िदा?)

दिन हो चाहे रात हो, वो ही दिलबर साथ हो
दिल से दिल की बात हो, हो जाए इक़रार

अरे, ज़िंदगी है कितने दिन की? (चार, चार, चार)
(चार-चार-चार-चार-चार)
हो, चार दिन में क्या करोगे? (प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार)

प्यार में खो जाएँगे (यार के हो जाएँगे)
हाँ, प्यार में खो जाएँगे, यार के हो जाएँगे
यही तो है ज़िंदगी और बाक़ी सब बेकार

ज़िंदगी है कितने दिन की? (चार, चार, चार)
(चार-चार-चार-चार-चार)
हो, चार दिन में क्या करोगे? (प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार-प्यार)

Hey

Ah, lovely
Going?
Do you like it?

C'mon, baby...
C'mon, baby...
C'mon, c'mon...

C'mon, baby
That's it
Do you like it?



Credits
Writer(s): Anjaan, Kalyanji Virji Shah, Anandji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link