Geela Geela Pani

गीला-गीला पानी
पानी सुरीला पानी, पानी
गीला-गीला पानी
पानी सुरीला पानी, पानी

हूम-हूम, हूम-हूम बरसे
आया है किसके घर से? पानी, पानी
आसमाँ छलका है
आसमाँ भर गया, भर गया

गीला-गीला पानी
पानी सुरीला पानी, पानी

शीशों पे बजती हैं बूँदें
चेहरे पे चलती हैं बूँदें
शीशों पे बजती हैं बूँदें
चेहरे पे चलती हैं बूँदें

नि पा, पा नी, गुनगुन करता पानी
कलसी में भरता पानी, पानी
हूम-हूम, हूम-हूम बरसे
आया है किसके घर से? पानी, पानी

रुक-रुक के चलता है ये दिल
मुजरिम सा लगता है ये दिल
रुक-रुक के चलता है ये दिल
मुजरिम सा लगता है ये दिल

नि पा, पा नी, होंठों ने चक्खा पानी
बूँदें में रखा पानी, पानी
हूम-हूम, हूम-हूम बरसे
आया है किसके घर से? पानी, पानी

आसमाँ छलका है
आसमाँ भर गया, भर गया



Credits
Writer(s): Gulzar, Vishal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link