Te Amo (Duet)

किसी को सपना लगे तू, किसी को बहती हवा
किसी को बस बातों में करे पल में यहाँ-वहाँ
किसी के १०० झूट सुन ले, किसी का सच भी गुनाह
किसी की बस यादों में करे हलचल सारा जहाँ

Te amo, me te amo
तू छाओं है, तू धुप है
Te amo, me te amo
तेरे हज़ारों रूप हैं
कोई समझा नहीं, जो भी है बस खूब है

Fallin' so crazy in love
Te amo, me te amo
तू छाओं है, तू धुप है
Te amo, me te amo
तेरे हज़ारों रूप हैं

(Fallin' so crazy, fallin', fallin' so crazy in love)
(Fallin' so crazy, fallin', fallin' so crazy in love)
(Fallin' so crazy, fallin', fallin' so crazy in love)
(In love, in love, in love)

I've been around the world
There's no one like you girl
I feel it all the time, just have to make you mine
I'm lovin' everyday, love you in every way
That's what I've left to say

कभी लगे रातों में मैं ख्वाबों से बातें करूँ
सुबह उन्ही ख्वाबों को मैं काबू करूँ
कभी लगे तारों से भी ऊँची उड़ाने भरूँ
कभी लगे बादलों से जेबें भरूँ

Te amo, me te amo
तारे गिनु तेरे लिए
Te amo, me te amo
सारे चुनू तेरे लिए
ख्वाब सारे बुनू, तेरे ही, तेरे लिए

Fallin' so crazy in love
(Te amo, me te amo)
(तारे गिनु तेरे लिए)
(Te amo, me te amo)
(सारे चुनू तेरे लिए)

कभी लगे मिली नहीं तुमसे मैं ख्वाबों में भी
कभी लगे कहीं तो है रिश्ता कोई
कभी लगे छूऊँ तुम्हें यूँ ही खयालों में ही
कभी लगे नहीं, नहीं, चोरी नहीं

Te amo, me te amo
तू पास है पर दूर है
Te amo, me te amo
जाता नहीं ये नूर है
तेरी चोरी भी ये मंज़ूर, मंज़ूर है

Fallin' so crazy in love
Te amo, me te amo
तू पास है, तू दूर है
Te amo, me te amo
जाता नहीं ये नूर है



Credits
Writer(s): Francisco Firman Ontiveros
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link