Mujhe Teri Aadat Ho Gai

आँखों से जैसे नींद की
नींदों से जैसे ख्वाब की
ख्वाबों से जैसे ताबीर की
चाहत हो गई

आँखों से जैसे नींद की
नींदों से जैसे ख्वाब की
ख्वाबों से जैसे ताबीर की
चाहत हो गई

मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई

मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई

उठते सुबह बस तेरा ख़याल है
पूछे ये दिल बस तेरा हाल है
इक साथ जाने कितने सवाल है
पूछे, "कैसी है तू?"

मिल जा के ना है चैन-ओ-क़रार
इक पल भी बिन तेरे यार
कटते नहीं मेरे लमहा, दिल की तू है आरज़ू
प्यासे लबों की जैसे तू ज़रूरत हो गई

मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई

चाहूँ के बस लिपटा मैं रहूँ
तुझमे ही आ कर सिमटा मैं रहूँ
आँखों से बस पीता मैं रहूँ
मैं हूँ नूर तेरा, हाँ, तेरा

तुझको ही शब में लाऊँ मैं
तुझको सेहर में पाऊँ मैं
तुझमें ही खो जाऊँ मैं
बन के तेरा, बस तेरा
इस जहाँ में मेरी तू जन्नत हो गई

मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई

मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई
मुझे तेरी आदत हो गई



Credits
Writer(s): Suryaprakash Mahavir Prasad, Chandraprakash Mahavir Prasad, Shaikh Akhtar Nafe
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link