Aaya Main Yahan Tere Liye

आया मैं यहाँ तेरे लिए मेरे सनम
आया मैं यहाँ तेरे लिए मेरे सनम

तू जो कहे झूम के मैं
गाता रहा हूँ दिलबर
देख जरा मुड़ के इधर
क्या क्या तराने

लाया मैं यहाँ, तेरे लिए मेरे सनम
आया मैं यहाँ, तेरे लिए मेरे सनम

साँसों की सम्मा, बुझने लगी है
आँखों मैं छाया, गहरा अँधेरा
बचके यहाँ से, जाना है मुस्किल
चारों तरफ है, मौत का पहरा

मेरे मशीहा ज़रा, आके पकड़ ले मुझे
कोई उडा ना सके, ऐसे जकड़ ले मुझे

मेरे भोले सनम, तेरे सर की कसम
जाके फिर ना कभी, लौट आऊँगा
मैं तुझे छोड़ के चला जाऊँगा
मैं तुझे छोड़ के चला जाऊँगा



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link