Paas Aao

हौले-हौले नज़रें बोलें, नज़रें मिलाओ, आओ-आओ
थोड़ी-थोड़ी बेशर्मी की बातें बढ़ाओ, आओ-आओ
हौले-हौले नज़रें बोलें, नज़रें मिलाओ, आओ-आओ
थोड़ी-थोड़ी बेशर्मी की बातें बढ़ाओ, आओ-आओ

"बेवजह की मुलाक़ातें कर ले"
कहती हैं ये रातें, हिचकिचाओ ना

पास आओ, पास आओ, पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ, पास आओ ना

जो है, आज है, अभी है, ना होगा फिर कभी
कल सुबह तक हम दोनों ना रहें अजनबी
जो है, आज है, अभी है, ना होगा फ़िर कभी
कल सुबह तक हम दोनों ना रहें अजनबी

आसपास रहूँगा तेरे
चोरी-चोरी इस दिल को मेरे गुदगुदाओ ना

पास आओ, पास आओ, पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ, पास आओ ना

धड़का दे ज़ोरों से ये मेरी धड़कनें
कि हवा में उड़ जाएँ फिर सारी उलझनें
धड़का दे ज़ोरों से ये मेरी धड़कनें
कि हवा में उड़ जाएँ फिर सारी उलझनें

हो रहा है कुछ ऐसा-वैसा
लग रहा है तुम को कैसा? कुछ बताओ ना

पास आओ, पास आओ, पास आओ ना
मेरी साँसों में समाओ, पास आओ ना



Credits
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Amal Israr Mallik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link