Chalte Chalte (The Unwind Mix)

चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

रोते-हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

प्यार करते-करते हम-तुम कहीं खो जाएँगे
इन्हीं बहारों के आँचल में थक के सो जाएँगे
प्यार करते-करते हम-तुम कहीं खो जाएँगे
इन्हीं बहारों के आँचल में थक के सो जाएँगे

सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

बीच राह में, दिलबर, बिछड़ जाएँ कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
बीच राह में, दिलबर, बिछड़ जाएँ कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर

हम लौट आएँगे, तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

कभी अलविदा ना कहना



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link