Do Bol Kehke Hum To Haare Hain

दो बोल कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, ओ, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं
कुछ भी ना कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं

दो बोल कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं

जब से मिली हैं तुम से निगाहें
बेचैन है दिल, भरता हूँ आहें
हो, थामी है तुम ने जब से कलाई
राम क़सम, मुझे नींद ना आई
हो, मुझे नींद ना आई

ना जाने कैसे दिन गुज़ारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं
दो बोल कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं

"जी ना सकूँगा," कहता हूँ तुझसे
जान भी दे दूँ, कह दे जो मुझसे
हो, दीवाने, मान गई हूँ
जान है तू ही, जान गई हूँ
जान गई हूँ

दोनों जहाँ ये तुझ पे वारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं
दो बोल कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, ओ, हम तुम्हारे हैं

कुछ भी ना कह के हम तो हारे हैं
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं, हो, हम तुम्हारे हैं



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link