Aaya Makhan Chor

(लीलाधर की लीला, भाई, कोई समझ ना पाए)
(देखो रे, देखो, नंदलाला, क्या-क्या खेल रचाए)
(कान्हा, क्या-क्या खेल रचाए)

(लाज बचाए द्रौपद की कहीं, वो अर्धन कहलाए)
(ग्वालों के संग रास रचाए, बंसी कहीं बजाए)
(कान्हा, बंसी कहीं बजाए)

(दुर्योधन का मेवा त्यागे, साग विदुर का खाए)
(प्रेम का भूखा है मनमोहन, प्रेम से वश हो जाए)
(कान्हा, प्रेम से वश हो जाए)

(अपने भक्तों की सुध लेने कान्हा घर-घर जाए)
(माखन तो है एक बहाना, कोई समझ ना पाए)
(कान्हा, माखनचोर कहाए)

हे, आयो रे, आयो रो, आयो रे

हे देखो, वृंदावन की कुंज गलिन में मच गया, देखो, शोर
(आया माखन चोर)
अरे, बरसाने से नंद ग्राम तक चर्चा है हर ओर
(आया माखन चोर)

हे-हे, आया माखनचोर, चर्चा है ये चारों ओर, हर तरफ मचा ये शोर
(आया माखन चोर)
हे-हे, हैं ये चोर नटखट, हाँ, दौड़ जाए सरपट, माखन की मटकिया फोड़
(आया माखन चोर)

देखो, वृंदावन की कुंज गलिन में मच गया, देखो, शोर
(आया माखन चोर)
कि आया माखनचोर

हाँ, ग्वालों की टोली को साथ लाए रे
(कान्हा, कान्हा, माखन का दीवाना)
हाँ, चोरी-चोरी चुपके से वो आए रे
(कान्हा, कान्हा, माखन का दीवाना)

हे, जिसकी चाहे मटकी फोड़ गिराए रे
(कान्हा, कान्हा, माखन का दीवाना)
(हाथ ना आए, सबको सताए)
(पकड़ो रे, पकड़ो, ये भाग ना जाए)

(पकड़ो, पकड़ो, रे पकड़ो-पकड़ो-पकड़ो)
(हाथ में इसके बाँधो रेसम डोर)
(आया माखनचोर, आया माखनचोर)
(आया माखनचोर, आया माखनचोर)

देखो, वृंदावन की कुंज गलिन में मच गया, देखो, शोर
(आया माखन चोर)

हे-हे, आया माखनचोर, चर्चा है ये चारों ओर, हर तरफ मचा ये शोर
(आया माखन चोर)
हे-हे, हैं ये चोर नटखट, हाँ, दौड़ जाए सरपट, माखन की मटकिया फोड़
(आया माखन चोर)

हो, देखो, वृंदावन की कुंज गलिन में मच गया, देखो, शोर
(आया माखन चोर)
आया माखनचोर

अरे, देखो-देखो, गोपाला, क्या-क्या है खेल रचाए ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
हाँ, देखो-देखो, गोपाला, क्या-क्या है खेल रचाए ग्वाला (हाँ, ग्वाला)

अरे, गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, आला-आला रे
(गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोविंद, आला-आला रे)

देखो-देखो, गोपाला, क्या-क्या है खेल रचाए ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
हाँ, देखो-देखो, गोपाला, क्या-क्या है खेल रचाए ग्वाला (हाँ, ग्वाला)

ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
अरे, ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
हाँ, ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
अरे, ग्वाला (हाँ, ग्वाला)
ए, ग्वाला



Credits
Writer(s): Ravi Chopra, Arbind Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link