Tu Hi Hai (Female Version)

करता नहीं क्यूँ तू मुझपे यकीं
क्यूँ मेरे दिल की तू सुनता नहीं
हम्म. तेरे बगैर कितना तन्हा सा हूँ
आलम ये दिल का तू समझे कभी
है पता ये तुझे
ना जी सकूँगी बिन तेरे
फिर भी क्यूँ मुझसे जुदा

तू.तू ही है तू ही तो है
मेरा जूनून
तू ही है तू ही तो है

दिल का सुकून
तू है जिसके बिना
मैं जि नासकूँ
तू ही है... तू ही है...

आ फिर जियें शामें वही
चल फिर वही
हम बातें करें
बैचेनियों के फिर शिलशिले हों
फिर दिल मेरा ये
आहें भरे
ज्यादा नहीं तो थोड़ी सही
दे दे मुझे वो ही ज़िन्दगी
आ मेरे नजदीक तू
ये फासले मुझको घेरे
है पता ये तुझे
ना जि सकूँगी बिन तेरे
फिर भी क्यूँ मुझसे जुदा.
तू. तू ही है तू ही तो है
मेरा जूनून
तू ही है तू ही तो है
दिल का सुकून
तू है जिसके बिना



Credits
Writer(s): Laado Suwalka, Rahul Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link