Shareek-e-Hayaat Hai Tu

याद है, हम दोनों जो मिले थे पहली बार?
एक नज़र में हो गया था हमको प्यार
याद है, हम दोनों जो मिले थे पहली बार?
एक नज़र में हो गया था हमको प्यार

जान, तुम कितनी nervous थी ना उस दिन

Coffee पीते-पीते तुमने मुझको ऐसे देखा
बिना कुछ कहे तुम्हारे, मैंने बहुत कुछ सुना

शुरू हुई कहानी, जानाँ, हमारी
क़सम तुम्हारी, तेरा कभी ना छोड़ूँगा साथ
मर जाऊँगी मैं, जो भूले तुम अपनी ये बात

शरीक-ए-हयात, शरीक-ए-हयात
शरीक-ए-हयात है तू
शरीक-ए-हयात, शरीक-ए-हयात
शरीक-ए-हयात है तू

तुझसे शुरू, तुझपे ख़तम
पूरी हूँ मैं, जब साथ है तू

शरीक-ए-हयात, शरीक-ए-हयात
शरीक-ए-हयात है तू
तेरी शरारतें, तेरी नादानियाँ, हुआ दिल ये जिसपे फ़िदा
मेरी इबादतों का तू है सिला, हुआ ख़ुश यूँ मुझसे ख़ुदा
तेरी सादगी, तेरी नर्म-दिली, हुआ दिल ये जिसपे फ़िदा
मेरी इबादतों का तू है सिला, हुआ ख़ुश यूँ मुझसे ख़ुदा

शुरू हुई कहानी, जानाँ, हमारी
क़सम तुम्हारी, तेरा कभी ना छोड़ूँगा साथ
मर जाऊँगा मैं जो भूली तुम अपनी ये बात

शरीक-ए-हयात, शरीक-ए-हयात
शरीक-ए-हयात है तू
शरीक-ए-हयात, शरीक-ए-हयात
शरीक-ए-हयात है तू

तुझसे शुरू, तुझपे ख़तम
पूरी हूँ मैं, जब साथ है तू



Credits
Writer(s): Amaan Noor, Anamta Kamal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link