Aa Dekh Bhi Le

हे, हे
हे, हे
हे, हे, अ-ह-ह-हा

आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ
ओ, आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ

आ, देख भी ले दीवाने को
ओ, क्या हाल है मेरा अब तेरे बिन

आ, देख भी ले दीवाने को
हो, क्या हाल है मेरा अब तेरे बिन
दिल को जलाए तनहाई, हाए
जाँ मेरी जाए, तू क्यूँ ना आए?

अब तो अकेला मैं एक पल भी जी ना सकूँ
तुझ बिन जी ना सकूँ

आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ
हो, आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ

ख़ाब जो देखा था वो मैंने, टूट ना जाए, आ जाओ ना
दिल की दुनिया मेरी है प्यासी, बन के वफ़ाएँ छा जाओ ना
ख़ाब जो देखा था वो मैंने, टूट ना जाए, आ जाओ ना
कर ना जफ़ा मुझसे, ओ, बेवफ़ा, ना किसी और का घर बसा तू

यूँ छोड़ के, दिल मेरा तोड़ के, संग किसी और के यूँ ना जा तू
तुझ बिन जी ना सकूँ

आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ
हो, आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ

तू आएगी, अब आएगी, दिल को ये मैं समझाऊँ
दे के ख़ुद को झूठा दिलासा, ख़ुद को ही मैं बहलाऊँ
तू आएगी, अब आएगी, दिल को ये मैं समझाऊँ
तड़पूँ तेरे बिन, मैं तारों को गिन-गिन रातें गुज़ारा करूँ

बहते हैं आँसू, नहीं है दिल पे काबू, तू ही बता क्या करूँ?
तुझ बिन जी ना सकूँ

आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ
हो, आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ

आ, देख भी ले दीवाने को
हो, क्या हाल है मेरा अब तेरे बिन

आ, देख भी ले दीवाने को
हो, क्या हाल है मेरा अब तेरे बिन
दिल को जलाए तनहाई, हाए
जाँ मेरी जाए, तू क्यूँ ना आए?

अब तो अकेला मैं एक पल भी जी ना सकूँ
तुझ बिन जी ना सकूँ

आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ
हो, आ, मेरी जाँ, आ, मेरी जाँ



Credits
Writer(s): Laxmi Narayan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link