Butterfly (Dhol Mix By Panjabi Hit Squad) [From "Jab Harry Met Sejal"]

(Panjabi Hit Squad)

खिली जहाँ पे, जहाँ पे गेहूँ
रुका वहीं पे, वहीं पे मैं हूँ
ਹੈ ਮਾੜਾ-ਮੋਟਾ ਹੱਸਤਾ
सीधा-साधा रस्ता, ਨੀ ਆਜਾ

सुने दिलों की दिलों की धुन, री
पीले गोटे किनारे की चुनरी
हैं ओढ़े बैठी फ़सलें
तू जो आए रस ले, ਨੀ ਆਜਾ

ओय-होय, सर-आँखों पे हैं नख़रे सँभाले तेरे
अब कर देना खुद को हवाले तेरे, hey

नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तन के
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ

(ओए-होए) नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तन के
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ
आ, गदर मचाएँगे हम, एक पेड़ लगाएँगे हम
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ

नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तन के
नी आजा कुड़ी, ਨੀ ਆਜਾ रे

उस पल मैं खुद को लगती हूँ प्यारी
जिस पल मैं सोचूँ, "यारा, मैं तो हूँ तुम्हारी"
कर दूँ, कर दूँ क्या जनहित में जारी?
अब से मेरी है तेरे इशक पे दावेदारी

हो, ना मैं घबराती, ना मैं शरमाती
तुझको ख़्यालों में मैं लाके हूँ सताती
Offo, मुझको क्यूँ सब कुछ बताती?
सुन के ये बातें मेरी अक्ल हवा हो जाती

मैंने कर दी बेअक्ली तो कहना नहीं
मैंने रखा तुझे दिल में, तू रहना वहीं पे

नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तन के
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ

नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तन के
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ
आ, गदर मचाएँगे हम, एक पेड़ लगाएँगे हम
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ

नी butterfly बनके, तू ले अँगड़ाई तनके
ਨੀ ਆਜਾ, ਕੁੜੀ, ਆਜਾ ਖੇਤੋਂ ਮੇਂ



Credits
Writer(s): Bret Mazur, Seth Binzer, Michael Balzary, John Frusciante, Anthony Kiedis, Chad Smith
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link