Yeh Galiyan Yeh Chaubara

ये गलियाँ, ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
ये गलियाँ, ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं

ले जा रंग-बिरंगी यादें
हँसने-रोने की बुनियादें
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं

मेरे हाथों में भरी-भरी चूड़ियाँ
मुझे भा गईं हरी-हरी चूड़ियाँ
देख, मिलती हैं तेरी-मेरी चूड़ियाँ
तेरे जैसी, सहेली, मेरी चूड़ियाँ

तूने पिसी वो मेहँदी रंग लाई
मेरी गोरी हथेली रचाई
तेरी आँख क्यूँ, लाडो, भर आई?
तेरे घर भी बजेगी शहनाई

सावन में बादल से कहना
"परदेस में है मेरी बहना"
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं

हम आए मिलने गले
चले, हम ससुराल चले
तेरे आँगन में अपना
बस बचपन छोड़ चले

कल भी सूरज निकलेगा
कल भी पंछी गाएँगे
सब तुझ को दिखाई देंगे
पर हम ना नज़र आएँगे

आँचल में संजो लेना ग़म को
सपनों में बुला लेना हम को
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं

देख, तू ना हमें भुलाना
माना, दूर हमें हैं जाना
मेरी अल्हड़ सी अठखेलियाँ
सदा पलकों बीच बसाना

जब बजने लगे बाजे-गाजे
जग लगने लगे ख़ाली-ख़ाली
उस दम तू इतना समझना
मेरी डोली उठी है फूलों वाली

थोड़े दिन के ये नाते थे
कभी हँसते थे, गाते थे
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं

ये गलियाँ, ये चौबारा
यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भए परदेसी
कि तेरा यहाँ कोई नहीं
कि तेरा यहाँ कोई नहीं



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Narendra Sharma Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link